Haryana

यमुनानगर: जिले के तीन वार्डों में हरियाणा गुरुद्वारा सिख प्रबंधक कमेटी का चुनाव मतदान जारी

मतदान करते मतदाता

यमुनानगर, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव पूरे प्रदेश में कराया जा रहा है।

इसी कड़ी में रविवार को जिला यमुनानगर के तीनों खंडों बिलासपुर वार्ड नंबर 10, जगाधरी वार्ड नंबर 9 व रादौर वार्ड नंबर 8 पर सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया जो शाम पांच बजे तक चलेगा। इसके पश्चात देर शाम तक मतों की गिनती कर परिणाम भी घोषित किया जाएगा। यह चुनाव ईवीएम के माध्यम से कराया जा रहा है।

जिला यमुनानगर के तीनों खंडों के मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं का आना शुरू हो गया। सुबह के समय मतदान धीमी गति से शुरू हुआ।

चुनाव उप मंडल अधिकारी जसपाल सिंह गिल ने बताया कि प्रदेश सरकार के द्वारा ईवीएम के माध्यम से यह चुनाव जिला प्रशासन की देखरेख में कराया जा रहा है। जिले के तीनों खंडों बिलासपुर, रादौर व जगाधरी के 33 बूथ पर 29246 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। जिसमें पुरुषों से ज्यादा महिला मतदाता है।

तीनों खंडों में 13 प्रत्याशी के भाग का फैसला 14417 पुरुष मतदाता व 14829 महिला मतदाता करेंगी।हल्का बिलासपुर वार्ड नंबर 10 में पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। जिसमें 13 मतदान केंद्र बनाए गए है। वहीं हल्का रादौर में तीन प्रत्याशी मैदान में है। जिनके भाग्य का फैसला 6754 मतदाता करेंगे जिसमें 3252 पुरुष मतदाता और 3502 महिला मतदाता है। रादौर में सात मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसी तरह हल्का जगाधरी में 13 मतदान केंद्र बनाए गए है, जिसमें पांच प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। यहां कुल मतदाता 12 हजार 375 है जिसमें 6168 पुरुष है और 6198 महिला मतदाता है। सभी मतदान केंद्रों पर जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए। वहीं मतदाताओं के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। शाम को पांच बजे मतदान समाप्त होने के बाद चुनावी मशीनों को उपमंडल जिला अधिकारी कार्यालय में लाया जाएगा। जहां देर शाम वोटो की गिनती का परिणाम घोषित किया जाएगा।

खबर लिखे जाने तक सभी मतदान केंद्रों पर शांति पूर्ण ढंग से मतदान जारी रहा।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top