Assam

कांग्रेस को वोट देना देश को पीछे ले जाना है: सोनोवाल

बंगाईगांव विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा उपचुनाव के दौरान चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल की तस्वीर।

– भाजपा गठबंधन को वोट देने का मतलब है विकास को तेजी से आगे बढ़ाना: सर्बानंद सोनोवाल

सिडली/बंगाईगांव (असम), 08 नवंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज सिडली विधानसभा क्षेत्र के बसुगांव और विद्यापुर में मैराथन अभियान चलाया और असम विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर लोगों से व्यापक उत्साह और प्रतिक्रिया देखी। उन्होंने सिडली विधानसभा क्षेत्र में एनडीए समर्थित यूपीपीएल उम्मीदवार निर्मल कुमार ब्रह्म और बंगाईगांव विधानसभा क्षेत्र में एनडीए समर्थित असम गण परिषद उम्मीदवार दीप्तिमय चौधरी के समर्थन में चुनावी रैलियों को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि भारत के राजनीतिक इतिहास में केवल भारतीय जनता पार्टी और गठबंधन ने ही सभी वर्गों के लोगों के लिए व्यापक विकास, समानता, समृद्धि, समानता, शांति, सुधार और सद्भाव हासिल किया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में एनडीए सरकार ने पूरे देश में विकास का पुनर्जागरण किया है, जो कांग्रेस के शासन में केवल एक सपना था। 10 वर्षों के भीतर, यह मजबूत नीतियों, मजबूत विजन और मजबूत नेताओं के कारण हुआ है। कांग्रेस पार्टी 1960 के दशक से हमारे युवाओं पर क्रूरतापूर्वक अत्याचार करती रही है। एक समय वर्तमान बीटीआर क्षेत्र अशांति और हिंसा से ग्रस्त था।

केंद्रीय मंत्री के साथ बीटीआर प्रमुख प्रमोद बोरो, असम सरकार के मंत्री यूजी ब्रह्म, अशोक सिंघल और योगेन मोहन, सांसद जयंत बसुमतारी, विधायक नव कुमार दलै और अजय रॉय, उम्मीदवार निर्मल कुमार ब्रह्म, भाजपा-अगप-यूपीपीएल गठबंधन के सहयोगी, असम सरकार के मंत्री रंजीत कुमार दास और यूजी ब्रह्म, लोकसभा सांसद फणीभूषण चौधरी, उम्मीदवार दीप्तिमय चौधरी और अन्य भाजपा-एजीपी पदाधिकारी और उत्साही कार्यकर्ता शामिल हुए।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top