लोहरदगा, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। आज सुबह से ही लोहरदगा शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों में लोग वोट देने के लिए घरों से निकलकर मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे थे। मतदान शुरू होने के पहले ही बूथों पर मतदाताओं की कतार लग गई थी। शहरी क्षेत्र एवं सुदूरवर्ती इलाकों में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किए गए थे।
जिले के उपायुक्त डॉक्टर प्रसाद कृष्ण वाघमारे एवं एसपी हारीश बिन जमा पूरी व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे। मतदान के लिए प्रतिनियुक्त अधिकारी लगातार बूथों का भ्रमण कर रहे थे। विधानसभा चुनाव में सांसद सुखदेव भगत ने परिवार के साथ मतदान केंद्र में पहुंचकर मतदान किया। पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू ने मतदान किया। नगर परिषद के र्पूव डिप्टी चेयरमैन बलराम कुमार ने परिवार के साथ वोट डाला। इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार डॉ रामेश्वर उरांव बूथों का भ्रमण कर पूरी स्थिति का जायजा लेते रहे। एनडीए उम्मीदवार नीरू शांति भगत ने मतदान किया एवं बूथों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर