Maharashtra

शांतिनगर स्कूल में विद्यार्थियों का मतदान जागरूकता अभियान

Voting awareness campaign of students in school

मुंबई, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । आगामी विधानसभा चुनावों की पृष्ठभूमि में, 147 – कोपरी पांच पाखडी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव चुनाव अधिकारी सरजेराव म्हास्के पाटिल ने आज (18 अक्टूबर) शांतिनगर के ठाणे मनपा स्कूल नंबर 38 में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया। इस मौके पर महिला पालक भी मेला में शामिल हुईं , साथ ही अभिभावकों ने भी विश्वास जताया कि हम 20 नवंबर को मतदान करेंगे।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर दर्शकों को मतदान का महत्व समझाते हुए मतदान करने की अपील भी की ।स्वीप सदस्य राजेंद्र परदेशी और अनंत सोनावणे ने आग्रह किया कि लोकतंत्र ने प्रत्येक नागरिक को वोट देने का अधिकार दिया है और सभी को इस अधिकार का उपयोग करना चाहिए और लोकतंत्र को मजबूत करने में योगदान देना चाहिए। अपने परिवार के सदस्यों, पड़ोसियों, रिश्तेदारों, दोस्तों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। इस दौरान सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही नये मतदाताओं को नये मतदाता पंजीकरण हेतु आवेदन पत्र वितरित कर मतदान करने का भी आग्रह किया गया। इस अवसर पर स्वीप टीम के नोडल अधिकारी कमलाकांत म्हेत्रे, स्वीप के सदस्य सीताराम परब और अविनाश सावंत सहित स्कूल की प्राचार्य आशा पटे और अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top