Haryana

गुरुग्राम के मतदाता सुस्त, मानेसर के मतदाताओं में है जोश

मानेसर नगर निगम के गांव बढ़ा में मतदान केंद्र में वोट डालने के लिए लाइन में लगे मतदाता।
मानेसर नगर निगम के गांव गढ़ी में मतदान केंद्र में वोट डालकर बाहर आते मतदाता।
वोट डालते मानेसर नगर निगम से भाजपा के मेयर प्रत्याशी सरपंच सुंदर लाल यादव।
मतदान करने के बाद उंगली पर लगी स्याही का निशान दिखाते मानेसर निगम से निर्दलीय प्रत्याशी डा. विजय सिंह नंबरदार।

-गुरुग्राम में 3 बजे तक हुआ 26.1 प्रतिशत मतदान

-मानेसर में हुआ 48.4 प्रतिशत मतदान

-सब जगह शांतिपूर्ण हो रहा है मतदान

गुरुग्राम, 2 मार्च (Udaipur Kiran) । गुरुग्राम में निकाय चुनावों को लेकर जो उत्साह चुनाव प्रचार में नजर आ रहा था, वह उत्साह मतदान के दिन नजर नहीं आया। गुरुग्राम नगर निगम क्षेत्र में मतदान करने के लिए लोग कम ही बाहर निकले हैं। मानेसर निगम क्षेत्र में फिर भी लोग मतदान करने के लिए लाइन में लगे हैं।

गुरुग्राम जिला में सुबह 8 बजे शुरू हुए मतदान के बाद 11 बजे तक 7.7 प्रतिशत (63938) वोट डाले गए। इसमें गुरुग्राम नगर निगम में 7.1 प्रतिशत व मानेसर नगर निगम में 9.4 प्रतिशत वोट पोल हुए। इसके बाद 12:30 बजे तक 12.4 प्रतिशत (111766) वोट पोल हुए। सवा एक बजे तक वोट पोलिंग का आंकड़ा थोड़ा बढक़र 15.7 प्रतिशत (142117) वोटों का हो गया। गुरुग्राम में सवा एक बजे से डेढ़ बजे के बीच पोलिंग में थोड़ी तेजी आई और वोट पोलिंग बढक़र 1:30 बजे तक 18 प्रतिशत हो गई। गुरुग्राम निगम क्षेत्र में दोपहर सवा 2 बजे तक 19.7 प्रतिशत (177717) वोट पोल हुई। तीन बजे तक यहां 28.4 प्रतिशत (256653) वोट पोल हुई।

गुरुग्राम निगम क्षेत्र में मतदान करने के लिए लोगों में उत्सुकता नहीं दिखाई दी। हालांकि निगम चुनाव में प्रचार तो खूब हुआ, लेकिन लोगों को वोटिंग स्टेशन तक पहुंचाना मुश्किल भरा काम रहा। बहुत से लोगों को यह भी नहीं पता चला कि उनका मतदान केंद्र कौन सा है। उनके पास कोई वोटिंग पर्ची तक देने नहीं पहुंचा। मानेसर नगर निगम चुनाव की बात करें तो वहां पर मतदान दोपहर बाद 3 बजे तक अच्छा रहा। वहां 48.4 प्रतिशत (47003) वोट डाले गए। मानेसर में ढाई बजे तक 42.9 प्रतिशत (41685) प्रतिशत वोट पोल हुए थे। मानेसर में पोलिंग के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो गुरुग्राम से वहां लगभग दोगुनी पोलिंग हो रही है। वहां के मतदाताओं में जोश है। गुरुग्राम के शहरी मतदाताओं ने मतदान से एक तरह से मुंह ही फेर रखा है। मानेसर नगर निगम का अधिकांश क्षेत्र ग्रामीण आता है। मानेसर निगम में 30 गांव और कुछ सोसायटी लगती हैं। गांवों के मतदाता चुनाव में बढ़-चढक़र भाग ले रहे हैं।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top