Haryana

गुरुग्राम: सेक्टर-9 महाविद्यालय में मतदाताओं को किया जागरूक

फोटो नंबर-04: सेक्टर-9 महाविद्यालय में मतदान के लिए विद्यार्थियों को शपथ दिलाते एडीसी।

-वोट का अधिकार उपयोग करने का लिया संकल्प

गुरुग्राम, 13 सितम्बर (Udaipur Kiran) । राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-9 में जिला प्रशासन के सौजन्य से स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला उपायुक्त हितेश कुमार मीना मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में हरियाणा राज्य सीएसआर के अतिरिक्त मुख्य अधिकारी तथा स्वीप कार्यक्रमों के जिला संयोजक गौरव सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

इस अवसर एडीसी हितेश कुमार मीणा ने नव मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हम सबको अपने मत का उपयोग करना है। उन्होंने कहा कि अपने मत का उपयोग करते समय हमें किसी भी प्रकार के प्रलोभन में नहीं आना चाहिए। जाति-पाति धर्म के आधार पर मतदान नहीं करना चाहिए तथा ईमानदार उम्मीदवार का ही चयन करना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या मधु अरोड़ा ने कहा कि हर वोट का महत्व होता है। एक वोट भी किसी उम्मीदवार की हार या जीत तय कर सकती है। इसलिए सभी को अपने मत का उपयोग करना है। इस अवसर पर प्राध्यापक रोहित शर्मा ने सफल मंच संचालन करते हुए विद्यार्थियों को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक किया तथा उन्हें मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नाटिका का प्रदर्शन किया गया। डॉ. ललिता गौड़ ने उपस्थित विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों का धन्यवाद प्रकट किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक डॉ सतीश यादव ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी स्टाफ सदस्यों का धन्यवाद प्रकट किया। इस अवसर पर डॉ. राजेश कुंडू, डॉ. नीलम दहिया, डॉ. मीनाक्षी दलाल, डॉ. मुकेश शर्मा, संदीप यादव, अजय कुमार, बहादुर सिंह, रवि श्योराण सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) /ईश्वर

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top