Uttar Pradesh

इंडी गठबंधन के फैलाए गए भ्रम से भ्रमित हुआ मतदाता

इंडी गठबंधन के फैलाए गए भ्रम से भ्रमित हुआ मतदाता

कानपुर, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । लोकसभा चुनाव में मतदाताओं ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में भारी संख्या में मताधिकार का प्रयोग किया, लेकिन इंडी गठबंधन के जरिए फैलाए गए भ्रम में कुछ मतदाता भ्रमित हुए। इससे चुनाव परिणाम अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा, लेकिन भाजपा के कार्यकर्ता कड़ी मेहनत करते हैं और आगामी चुनाव में हर जगह कमल खिलेगा। यह बातें गुरुवार को कानपुर में उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कही।

उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री व सीसामऊ विधानसभा के प्रभारी सुरेश खन्ना गुरुवार को सीसामऊ विधानसभा मतदाता सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सीसामऊ विधानसभा का एक एक कार्यकर्ता पूर्ण समर्पण भाव से संगठन के कार्य में लगा रहता है। इस सीट को भी आगामी दिनों में रामपुर की तरह जीतना है। हालांकि लोकसभा चुनाव में विपक्ष नेरेटिव सेट करने में सफल रहा लेकिन वह ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाएगा। इसके पीछे कारण यह है कि हम सभी कार्यकर्ता बहुत मेहनत करते हैं। उन्होंने उदाहरण दिया कि रामपुर की सीट हम कभी नहीं जीतते थे जबकि वहां 52 प्रतिशत अल्पसंख्यक समाज का मतदाता हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हमने उप चुनाव में वह सीट जीत के दिखायी। कोई भी लक्ष्य ऐसा नहीं है जो हम पा न सके।

कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुये कहा कि सीसामऊ के उप चुनाव को हम जीतकर दिखायेंगे। यह संकल्प लेकर हम सभी को यहां से जाना है। हम सभी कार्यकर्ता आज से ही अपने बूथ पर एक-एक घर जाकर मतदाता संवर्धन का कार्य कराये, कोई भी मतदाता मतदाता सूची में न छूटे यह हमारा दायित्व है।

क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि सीसामऊ विधानसभा के 60848 मतदाताओं ने भाजपा के पक्ष में मतदान किया। हम सबका आभार व्यक्त करते हैं और अभिनंदन करते हैं। सांसद रमेश अवस्थी ने कहा आप सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत और आप सभी के आशीर्वाद के कारण ही यह जीत सुनिश्चित हुयी है। मैं आप सभी से वादा करता हूं कि हमेशा आप सभी के मध्य हर समस्या के निराकरण के लिए उपस्थित रहूंगा।

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह / राजेश

Most Popular

To Top