Bihar

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं को दिलाया गया शपथ

अररिया फोटो: डीएम और अन्य अधिकारी राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ करते

अररिया,25 जनवरी (Udaipur Kiran) ।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय परिसर स्थित पार्क में राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम सहित उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम में डीएम अनिल कुमार द्वारा उपस्थित सभी मतदाताओं को शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अनिल कुमार ने अपने संबोधन में सभी मतदाताओं को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम वोट जैसा कुछ नही, वोट जरूर डालेंगे हम के महत्व को बताया गया।नये युवा मतदाताओं को वोट जैसा महापर्व में आगे बढ़कर अपनी भागीदारी निभाने को लेकर प्रेरित किया गया।

मौके पर जिला आइकन लोक गायक अमर आनन्द, प्रिया राज एवं एम.ए. सानू द्वारा मतदाताओं को गीत के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम स्थल पर वोटर सेल्फी पॉइंट पर बनाया गया था,जहां अधिकारी समेत अन्य लोग सेल्फी लेते नजर आए।

मौके पर जिलास्तरीय डीटीओ सुशील कुमार, वरीय उप समाहर्ता संजय कुमार,सदर एसडीओ अनिकेत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी डाॅ राम बाबु कुमार, वरीय उप समाहर्ता अरविन्द कुमार, जिला पीडब्लूडी आइकॉन साबरा तरन्नुम सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी गण एवं समाहरणालय के कर्मी तथा मतदातागण उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top