Jharkhand

लोहरदगा शहरी क्षेत्र में वोटर रोड शो आयोजित

मौके पर मौजूद लोग

लोहरदगा, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आज स्वीप कोषांग लोहरदगा की ओर से हैलो वोटर रोड शो का आयोजन शहरी क्षेत्र में किया गया। यह रोड शो लुथेरन विद्यालय मैदान लोहरदगा से प्रारंभ हुआ जो बरवाटोली चौक, न्यू रोड, पावरगंज चौक होते हुए नदिया हिंदू उच्च विद्यालय परिसर में जाकर संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने सभी शामिल प्रतिभागियों को मतदाता शपथ दिलायी और मतदाताओं से 13 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। बताया गया कि मतदान सुबह सात बजे से प्रारंभ हो जाएगा। मतदाता पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 तरह के वैकल्पिक पहचान पत्र का उपयोग मतदान के लिए किया जा सकता है। कोई मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से नहीं चूकें। इससे पूर्व हरी झंडी दिखाकर हैलो वोटर्स रोड शो को रवाना किया गया।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी-सह-वरीय पदाधिकारी, स्वीप कोषांग, लोहरदगा सीता पुष्पा, स्वीप कोषांग के सभी पदाधिकारी/कर्मी, नोडल शिक्षक, कैंपस एंबेसडर समेत आमजन शामिल हुए।

—————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर

Most Popular

To Top