जोधपुर, 11 नवम्बर (Udaipur Kiran) । राजकीय कन्या महाविद्यालय सूरसागर में राजस्थान निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता पंजीकरण के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत आज क्लस्टर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढक़र अपनी सहभागिता निभाई।
इस अवसर पर बीएलओ अशोक भाटी ने छात्राओं को वोटर हेल्पलाइन एप द्वारा मतदाता परिचय पत्र बनाने का प्रैक्टिकल डेमो दिया। उन्होंने बताया कि फॉर्म नंबर 6 द्वारा नव मतदाता अपना मतदाता परिचय पत्र बना सकते हैं इसके अलावा फॉर्म नंबर 8 द्वारा पूर्व में बने हुए मतदाता परिचय पत्र में संशोधन किया जा सकता है तथा फॉर्म नंबर 7 द्वारा एक से अधिक बने हुए वोटर कार्ड को डिलीट किया जा सकता है। इस अवसर पर बीएलओ महेंद्र सिंह तथा सुमित ने भी छात्राओं की वोटर आईडी कार्ड से संबंधित जिज्ञासाओं का समाधान किया। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अरुण व्यास ने सभी छात्राओं को जिनकी उम्र 1 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष हो जाएगी उन्हें अनिवार्य रूप से अपना मतदाता परिचय पत्र बनाने के लिए प्रेरित किया।
महाविद्यालय में स्वीप नोडल प्रभारी प्रोफेसर डॉ हेमू चौधरी ने छात्राओं को अधिकाधिक संख्या में इन क्लस्टर कैंपों से लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। मीडिया प्रभारी सतीश चंद्र बोहरा ने छात्राओं को देश की जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए अपने मताधिकार की महत्वत्ता को समझने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में प्रो डॉ. अनुराधा श्रीवास्तव, डॉ. कन्हैया लाल सारण, डॉ. सुनीता चावड़ा, डॉ. प्रियंका यादव, डॉ. अलका बोहरा, डॉ. परवीन एवं डॉ. प्रकाश दान, सुमित्रा पटेल उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / सतीश