रामगढ़, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के अधिकारियों ने बुधवार को पतरातू डैम में लुत्फ उठाने आए पर्यटकों के बीच मतदाता जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान पतरातू डैम में मोटर बोट, नाव और पार्क में घूम रहे पर्यटकों को 13 और 20 नवंबर को होने वाले मतदान के बारे में बताया गया।
उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत यह जागरुकता अभियान चलाया गया है। पतरातू डैम में सिर्फ रामगढ़ के ही नहीं, बल्कि कई जिलों के पर्यटक पहुंचते हैं। अभी छुट्टियां चल रही है, तो इसका मजा भी पर्यटक अलग-अलग तरीके से उठते हैं लेकिन इसी बीच चुनाव भी है और वहां आने वाली युवा पीढ़ी मतदान में अपना हिस्सा ले, यह भी जरूरी है। जिस तरह दशहरा, दिवाली और छठ महापर्व मनाया जा रहा है उसी तरह लोकतंत्र में चुनाव भी महापर्व है। एक तरफ जहां त्योहारों की खुशी होती है वैसे ही लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान भी बढ़-चढ़कर करना आवश्यक है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश