Jharkhand

लोहरदगा में मतगणना का दिया प्रशिक्षण

बैठक में मौजूद अधिकारी

लोहरदगा, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 के निमित्त 72-लोहरदगा (एसटी) निर्वाचन क्षेत्र में डाले गए वोटों की गिनती 23 नवंबर को कृषि बाजार समिति, लोहरदगा प्रांगण में होगी जिसे लेकर सभी प्रतिनियुक्त माइक्रोऑब्जर्वर, सुपरवाइजर, असिस्टेंट का प्रशिक्षण आज मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की उपस्थिति में उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज ठाकुर ने दिया। प्रशिक्षण में बताया गया कि पोस्टल बैलेट की स्पेशल स्ट्रांग रूम से निकासी व ईवीएम-वीवीपैट की बज्रगृह से निकासी के बाद वोटों की गिनती की जानी है। पोस्टल बैलेट के मतों की गिनती के लिए 12 टेबल और ईवीएम-वीवीपैट के मतों की गिनती के लिए 18 टेबल बनाये गए हैं।

मतों की गिनती भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार ही किया जाना है। सभी प्रपत्रों को सही तरीके से भरा जाना है। ईवीएम-वीवीपैट के मतों की गिनती सुबह आठ बजे से की जाएगी। प्रशिक्षण में निर्वाची पदाधिकारी, 72-लोहरदगा (एसटी) सह अनुमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी 72-लोहरदगा, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी आकाश सिंह समेत मतगणना के लिए प्रतिनियुक्त सभी कर्मी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर

Most Popular

To Top