Uttar Pradesh

महाशिवरात्रि पर्व पर स्वयंसेवकों ने किया शिवनाद

शिवनाद करते स्वयं सेवक

फिरोजाबाद, 26 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बुधवार को अखिल भारतीय घोष दिवस के उपलक्ष्य में शिवनाद कार्यक्रम का आयोजन नगर के राज राजेश्वरी कैला देवी मंदिर प्रांगण में किया गया।

इस अवसर पर कैला देवी मंदिर प्रागढ़ में सभी स्वयंसेवक बंधु अनुशासित, व्यवस्थित और पूर्ण गणवेश में एकत्रित हो गए। सभी स्वयंसेवकों ने भगवान शिव की आराधना हेतु घोष वादन के साथ अदभुद शिवनाद किया। भगवान शिव के डमरू का नाद हो घोष है। घोष वादन की टीम में विद्यार्थियों के साथ साथ व्यवसाई भी पूरी दृढ़ता और एकाग्रता के साथ घोष वादन की सुंदर रचनाओं पर शिवनाद कर रहे थे।

इस अवसर पर भूप, तिलंग, मीरा, शिवरंजनी, पहाड़ी, केदार, श्रीपाद, बंगश्री, जन्मभूमि, किरण, उदय, सोनभद्र समेत शंख एवं वेणु की 15 रचनाओं का वादन स्वयंसेवकों द्वारा प्रणव, आनक, वेणु, शंख, त्रिभुज, झल्लरी आदि वाद्य यंत्रों पर किया, जोकि आकर्षण का केन्द्र रहा।

कार्यक्रम के उपरांत प्रसाद वितरण हुआ और फिर स्वयंसेवक बंधुओं द्वारा श्रद्धालुओं की सुगमता से आने जाने के उद्देश्य को लेकर यातायात व्यवस्था की बागडोर संभाली गई।

इस अवसर पर महानगर संघचालक प्रदीप, महानगर प्रचारक शेखर, विभाग कार्यवाह ब्रजेश, मुकेश, अमर सिंह, सौरभ, महेश, गौरव, रामकुमार, अभिषेक, शिवम् एवं दिलीप आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top