Jammu & Kashmir

नवरात्रों -2025 की तैयारीयों को लेकर कमेटी द्वारा वॉलिंटियर्स कार्यशाला आयोजित

जम्मू, 16 मार्च (Udaipur Kiran) । चैत्र नवरात्रों की तैयारी को लेकर बाहु फोर्ट डेवलपमेंट कमेटी द्वारा कार्यशाला का आयोजन कमेटी के प्रधान राजीव चाढक जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ इस अवसर पर बोलते हुए राजीव चाढक ने कहा कि आज आयोजित कार्यशाला में वॉलिंटियर्स को सुरक्षा एवं सेवा के गुर सिखाए गए ताकि माता महाकाली बाबे वाली के आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो ।

चाढ़क ने वावे वाली माता के श्री चरणों में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि श्रद्धालु गाड़ी सड़क पर पार्क न करें एवं व्यवस्थित एवं सुचारू यातायात चलाने में यातायात पुलिस सक्रियता का परिचय दें । उन्होंने कहा कि मां वावे वाली के श्री चरणों में बहुत मुश्किल से सेवा का मौका मिलता है जिन भी विभागों के कर्मचारियों अथवा अधिकरियों को सेवा का अवसर मिलता है उन्हें मां का आशीर्वाद समझकर भरपूर सेवा करनी चाहिए उनके विभाग के संबंधित कार्य में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए ।

उन्होंने कहा कि जम्मू स्मार्ट सिटी स्ट्रीट लाइट्स की ओर ध्यान दें ताकि नवरात्रों से पूर्व सब लिए चलनी चाहिए उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी और नगर निगम जम्मू द्वारा चल रहे विकास कार्यों को नवरात्रों से पूर्व पूरा कर लिया जाना चाहिए ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी और नगर निगम द्वारा लगाए गए वाटर कूलर एवं वाटर एटीएम खराब पड़े हैं नवरात्रि आरंभ होने से पूर्व ठीक हो जाने चाहिए।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top