
नई दिल्ली, 07 फरवरी (Udaipur Kiran) । वॉयस ऑफ बैंकिंग के फाउंडर अश्विनी राणा ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के नीतिगत ब्याज रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती का स्वागत किया है। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने तीन दिवसीय मौद्रिक नीति समिति एमपीसी) की बैठक के बाद रेपो रेट को 6.50 फीसदी से घटकर 6.25 फीसदी करने का ऐलान किया।
अश्विनी राणा ने शुक्रवार को एमपीसी की बैठक में लिए गए फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि बजट में राहत के बाद एक बार फिर मध्यम वर्ग को एक और सौगात मिल गया है। दरअसल रिजर्व बैंक ने पांच साल बाद रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कमी करके महंगी ईएमआई भरने और होम लोन लेने वालों को कुछ राहत देने का प्रयास किया है।
राणा ने कहा कि जहां महंगाई दर और जीडीपी ग्रोथ का अनुमान स्टेबल स्थित में बनी हुई है। ऐसे में आरबीआई के रेपो रेट घटाने का निर्णय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में सहायक होगा, वहीं बैंकों और बैंकों के ग्राहकों को भी इससे बड़ी राहत मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने रेपो रेट 6.25 प्रतिशत करने के साथ ही वित्त वर्ष 2025-26 के लिए जीडीपी ग्रोथ 6.7 फीसदी और महंगाई दर 4.8 फीसदी रहने का अनुमान भी जताया है।
———–
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
