Jammu & Kashmir

कृषि में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मूल्य संवर्धन पर व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

Krishi Vigyan Kendra Kathua organized vocational training on value addition under ARYA Project

कठुआ, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । कृषि विज्ञान केंद्र कठुआ द्वारा एसकेयूएएसटी जम्मू के कुलपति डॉ. बीएन त्रिपाठी के नेतृत्व में और डॉ. अमरीश वैद निदेशक एक्सटेंशन एसकेयूएएसटी जम्मू के तत्वावधान में प्रबंधक सह रसायनज्ञ बागवानी विभाग कठुआ के सहयोग से ब्लॉक बरनोटी के कोहिनूर किसान उत्पादक संगठनों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया

कृषि में युवाओं को बनाए रखने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मूल्य संवर्धन पर व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 40 से अधिक प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में प्रसंस्करण कौशल विकसित करना है ताकि वे नौकरी चाहने वाले के बजाय नौकरी प्रदाता बन सकें। मुख्य बागवानी अधिकारी कठुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे और अमित कुमार डीडीएम नाबार्ड और विनय विलास एमएमसी कठुआ कार्यक्रम के दौरान सम्मानित अतिथि थे। शुरुआत में मुख्य वैज्ञानिक और प्रमुख केवीके-कठुआ डॉ. विशाल महाजन ने ग्रामीण युवाओं के कौशल विकास में कृषि विज्ञान केंद्र की भूमिका और महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने उद्यमिता विकास के महत्व की जानकारी दी। डॉ. विशाल महाजन मुख्य वैज्ञानिक और प्रमुख केवीके कठुआ ने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों सरकारें मूल्य संवर्धन को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी योजनाओं सहित विभिन्न योजनाएं लागू कर रही हैं और एफपीओ इसका लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कृषक महिलाओं को अचार, आंवला कैंडी, गुलकंद, आमचूर पाउडर, बड़ियां आदि जैसे विभिन्न उत्पादों के मूल्य संवर्धन के लिए प्रेरित किया।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह

Most Popular

To Top