फारबिसगंज/अररिया , 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के जिला नियोजनालय अररिया के तत्वाधान में आज एक दिवसीय नियोजन -सह- व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला 2024 का आयोजन +2 उच्च विद्यालय अररिया के प्रागण में किया गया। इस नियोजन -सह- व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का उद्घाटन जिला पदाधिकारी अररिया अनिल कुमार, सहायक निदेशक (नियोजन) कोसी प्रमण्डल सहरसा भरत जी राम, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अररिया मनीष कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी अररिया मो० आकिफ वक्कास, श्रम अधीक्षक अररिया अमित कुमार एवं उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि आज के नियोजन दिवस पर 28 कंपनियों के सहयोग से जॉब देने का कार्य किया जा रहा। उन्होंने कहा कि समय समय पर इस तरह का कार्यक्रम अररिया जिला में आयोजित किया जाता रहा है। यहां के युवाओं को प्रोडेक्टिव कार्यों में लगाया जायेगा, जिससे यहां के युवा अपने कार्यों के साथ-साथ अपना एवं अपने परिवार तथा समाज का विकास करेंगे। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी अररिया द्वारा बताया गया कि इस नियोजन मेला में कुल 28 (अठाईस) कंपनियों के स्टॉल तथा 09 (नौ) विभागीय स्टॉल लगाये गये। जिसमें विभिन्न पदों हेतु कुल 1358 (एक हजार तीन सौ अठावन) बायोडाटा प्राप्त किया गया। उनमें से 443 (चार सौ तैतालीस) आवेदकों को अंतिम रूप से चयन हेतु शॉर्टलिस्ट किया गया, एवं विभागीय स्टॉल द्वारा 254 (दो सौ चौवन) आवेदकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में मार्गदर्शन दिया गया.
इस कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त युवक एवं युवतियों के बीच प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया। मौके पर सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा अररिया नितेश पाठक, प्रबंधक जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र, अररिया गजेन्द्र कुमार, जिला कौशल प्रबंधक अररिया रविशंकर कुमार, जिला कौशल विशेषज्ञ संतोष कुमार नोनियों सहित विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Prince Kumar