Uttar Pradesh

विवेक सिंह ने लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर बढाया क्षेत्र का गौरव

विवेक सिंह ने लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर बढाया क्षेत्र का गौरव

हमीरपुर, 28 जनवरी (Udaipur Kiran) । मौदहा विकास खण्ड के ग्राम टिकरी बुजुर्ग निवासी किसान जगदीश सिंह के बेटे विवेक सिंह ने अपने पहले ही प्रयास में बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर कृषि पदाधिकारी बना हैं। विवेक सिंह को संयुक्त परीक्षा में 42 रैंक मिली है। बेटे की सफलता से परिवार बहुत खुश है।

जगदीश सिंह ने मंगलवार को बताया कि मेरे दो बेटे व एक बेटी है। बेटी की शादी कर दी थीं। माली हालत ठीक नहीं थीं लेकिन छोटा बेटा पढ़ाई में रूचि रखता था इसलिए मैने बेटे की पढ़ाई के लिए अपना खेत बेच दिया था। खेत बेचने के बाद बेटा खर्च के लिए पैसे नहीं मांगता था। मुझे जानकारी मिली कि विवेक कोचिंग पढ़ा कर अपना खर्च चला रहा है। वहीं विवेक सिंह ने बताया कि मैने नेशनल इण्टर कालेज मौदहा से इण्टर मीडियट परीक्षा पास कर बाँदा चला गया जहां बाँदा कृषि विश्विद्यालय से बीएससी व एम एमएससी की और इसके बाद कानपुर जाकर पढ़ाई व कोचिंग कर अपना खर्च चलाया और तैयारी भी की। बेटे के चयन की जानकारी होने पर गाँव के लोगों ने विवेक को फूल माला पहनाकर बधाई दी।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top