Sports

लखनऊ के विवेक कुमार राय उत्तर प्रदेश ट्रैक साइकिलिंग टीम में चयनित, हाथरस के वीरेश का भी हुआ चयन

चयनित खिलाड़ी

लखनऊ, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की 15 सदस्यीय टीम आगामी राष्ट्रीय ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेगी। टीम में लखनऊ के विवेक कुमार राय को भी जगह मिली है। उत्तर प्रदेश ट्रैक साइकिलिंग टीम के चयन के लिए ट्रायल गत 20 अक्टूबर को ट्रांस गंगा सिटी के इन्ट्री नं0-2, उन्नाव में आयोजित किया गया। उत्तर प्रदेश साइकिलिंग एसोसिएशन के सचिव आरके गुप्ता ने बताया कि चेन्नई, तमिलनाडु में 15 से 19 नवंबर तक 76वीं सीनियर, 53वीं जूनियर एवं 39वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप आयोजित होगी। उन्होंने उत्तर प्रदेश ट्रैक साइकिलिंग टीम की घोषणा की। चयनित खिलाड़ियों को लखनऊ साइकिलिंग एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ आनंद किशोर पांडेय एवं सचिव अनुराग वाजपेई ने शुभकामनाएं दी ।

टीम में चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है

सीनियर पुरुष वर्ग में (19 साल व इससे अधिक) :- विवेक कुमार राय- लखनऊ, वीरेश कुमार-हाथरस, सैयद बुरहान अली-मुरादाबाद, सुमित गुर्जर-आगरा, अनुज कुमार-अलीगढ़़, अविनाश कुमार-कानपुर। सीनियर बालक (17 से 18 वर्ष):- सीलेन्द्-आगरा, सैयद खालिद बागी, -मुरादाबाद

‍सब जूनियर बालक (15 व 16 वर्ष ) :- ऋषभ -कानपुरयूथ बालक (12 से 14 वर्ष) :- सूर्या कुमार गुप्ता -मिर्जापुर, राजवीर- कानपुर

सीनियर महिला (19 वर्ष व इससे अधिक) :- राखी विश्वकर्मा-कानपुर, जूनियर महिला (17 एवं 18 वर्ष) :- अंकिता वर्मा व आकांक्षा वर्मा-अयोध्या

मैनेजर :- सुजीत कुमार, कानपुर, कोच : -खुर्शीद अली, मुरादाबाद ।

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय

Most Popular

To Top