HEADLINES

विवेक भारद्वाज करेंगे 43वें आईआईटीएफमें पंचायती राज मंत्रालय के मंडप का उद्घाटन 

-स्मार्ट एप्स से स्मार्ट पंचायतों तक: भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में सरकार का डिजिटल अभियान

नई दिल्ली, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय 43वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) में महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज कराने के लिए तैयार है। सचिव विवेक भारद्वाज गुरुवार को भारत मंडपम, नई दिल्ली में मंत्रालय के अत्याधुनिक मंडप का उद्घाटन करेंगे। हॉल नंबर एच-4 (स्टॉल 4जी-12-ए) में स्थित इस मंडप की थीम पंचायत@विकसितभारत2047 है। यह मंडप, पंचायतों को ग्रामीण शासन की आधुनिक, तकनीक-सक्षम और जवाबदेह संस्थाओं में बदलने के मंत्रालय के दृष्टिकोण को दर्शाता है।

डिजिटल परिवर्तन के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप, पंचायती राज मंत्रालय का लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में सभी पंचायतें तकनीकी और डिजिटल-संचालित आधुनिक संस्थाओं के रूप में विकसित होंगी। यह मंडप एक गतिशील मंच के रूप में कार्य करता है, जो क्रांतिकारी डिजिटल पहलों को प्रदर्शित करता है। यह ग्रामीण शासन को नया रूप दे रहे हैं। इस डिजिटल परिवर्तन का मुख्य आकर्षण मेरी पंचायत ऐप है, जो एक अभिनव उपकरण है। यह पंचायत सेवाओं को सीधे नागरिकों के स्मार्टफ़ोन पर लाता है, जिससे सेवाओं, गतिविधियों और वित्तीय जानकारी तक अभूतपूर्व पहुँच संभव होती है।

मंत्रालय के व्यापक डिजिटल इकोसिस्टम ई-ग्राम स्वराज में 22 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध एक एकीकृत प्लेटफॉर्म शामिल है, जिसने सुव्यवस्थित योजना, बजट और निगरानी क्षमताओं के माध्यम से पंचायत कार्यों को बदल दिया है। अग्रणी ग्राम मानचित्र, ग्राम पंचायत स्तर पर स्थानिक योजना और मौसम पूर्वानुमान के लिए परिष्कृत भू-स्थानिक समाधान प्रदान करके इस डिजिटल परिवर्तन को और आगे बढ़ाता है। इसमें सौर छत क्षमता के आकलन के लिए पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के साथ एकीकरण भी शामिल है। पंचायत निर्णय एक और अभूतपूर्व पहल है, जिसने नागरिकों को पंचायत बैठक की कार्यवाही और ग्राम सभा के फैसलों तक सीधी पहुंच प्रदान करके ग्रामीण शासन में पारदर्शिता में क्रांति ला दी है। स्वामित्व योजना ग्रामीण संपत्ति अधिकारों के आधुनिकीकरण, भूमि संबंधी विवादों को काफी कम करने और ग्रामीण नागरिकों के लिए नए आर्थिक अवसर पैदा करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

मंडप में सौर ऊर्जा से चलने वाले ग्राम पंचायत भवन, हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी, डिजिटल सूचना डिस्प्ले और डिजिटल और वित्तीय सेवाएं प्रदान करने वाले कॉमन सर्विस सेंटर की विशेषता वाला एक व्यापक स्मार्ट पंचायत मॉडल प्रदर्शित किया गया है। ये सुविधाएं टेलीमेडिसिन सुविधाओं और स्वास्थ्य एटीएम के साथ पंचायतों के समग्र सेवा प्रदाताओं के रूप में विकास को प्रदर्शित करती हैं। यह डिजिटल रूप से समावेशी ग्रामीण समुदायों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2024 में यह परिवर्तनकारी प्रदर्शन एक प्रदर्शनी से कहीं अधिक का प्रतिनिधित्व करता है। यह जमीनी स्तर पर डिजिटल शासन के व्यावहारिक कार्यान्वयन को प्रदर्शित करता है। मंडप शहरी और ग्रामीण भारत के बीच एक सेतु का काम करता है, जो आगंतुकों को मूर्त, कार्यान्वित समाधानों के माध्यम से ग्रामीण भारत में चल रही डिजिटल क्रांति को देखने का अवसर प्रदान करता है।

—————

(Udaipur Kiran) / दधिबल यादव

Most Popular

To Top