Uttar Pradesh

विवेक एकेडमी ने पेनाल्टी शूटआउट में एलबीएस को हराकर जीता खिताब

वाराणसी,16 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जनपदीय जूनियर बालिका हॉकी प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में विवेक एकेडमी ने पेनाल्टी शूटआउट में एलबीएस को 4-3 से हरा दिया। उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय के तत्वावधान में लालपुर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा संकुल में आयोजित फाइनल प्रतियोगिता में शुरुआती दौर से ही दोनों टीमों ने आक्रामक रणनीति अपनाई। और एक दूसरे पर गोल करने के कई अवसर मिले , लेकिन दोनों टीमों की मजबूत रक्षापंक्ति में आड़े आई। खेल के 20वें मिनट में एलबीएस की रोशनी पटेल , जानवी मौर्या और अनु पाल की आपसी तालमेल से टीम ने विवेक एकेडमी के गोलपोस्ट पर आक्रमणों की झड़ी लगा दी, लेकिन गोलकीपर दीपांजलि ने शानदार बचाव कर अपनी टीम पर आए खतरे को टाल दिया ।

एलबीएस की लेफ्ट इन मोनिका गुप्ता ने खेल के 35वें मिनट में विपक्षी गोलकीपर को चकमा देने में सफल रही, मगर खाली गोलपोस्ट में गेंद न डाल कर शूट बाहर मार दिया । एलबीएस को बढ़त दिलाने में नाकाम रहीं । निर्धारित समय तक दोनों टीमें गोल रहित बराबरी पर रहीं । निर्णय के लिए पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया ।

जिसमें विवेक एकेडमी ने एलबीएस को 4-3 से हराकर खिताब अपने नाम किया । विवेक एकेडमी की ओर से सोनाली , शालू , यशस्वी पाण्डेय , अंशिका तथा एलबीएस की ओर से जानवी मौर्या , अनु पाल व कोमल मौर्या ने गोल किया । मैच में आस्था यादव, लक्ष्मी , अनु पाल, प्राची , तंशु , कोमल और आंचल ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया । मैच में मोहम्मद जावेद एवं घनश्याम प्रसाद चोटीवाला ने निर्णायक की भूमिका निभायी । उप क्रीड़ाधिकारी डॉ. मंजूर आलम अंसारी की मौजूदगी में पुरस्कार वितरण हॉकी वाराणसी के अध्यक्ष डॉ. एके सिंह ने किया। इस अवसर पर हॉकी वाराणसी के सचिव कृष्ण बहादुर रावत, कोच अंकित गुप्ता,सुधीर सिंह आदि भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top