Bihar

दृष्टि बाधित बच्चों नें मनाया लुईब्रेल का जन्मदिन

कार्यक्रम में शामिल बच्चे

नालंदा, बिहारशरीफ 4 जनवरी (Udaipur Kiran) ।नालंदा जिलान्तर्गत उ.म.विद्यालय द्वारिका बिगहा हरनौत के प्रांगण में समग्र शिक्षा के तहत् दृष्टि बाधित बच्चों के 90 दिवसीय आवासीय सेतु पाठ्यक्रम में शामिल बच्चों के साथ आज शुक्रवार को लुई ब्रेल का जन्म दिन मनाया गया।

मौके पर नालंदा जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार ने कहा कि दिव्यांगता अभिशाप नहीं है। सरकार के द्वारा इन बच्चों की शिक्षा के लिए अनेक सुविधाएं दी गयी है। अनेक कानूनी संरक्षण, नौकरियों में आरक्षण आदि सुविधाएं हैं। आवश्यकता है कि इन्हें पढ़ने और अपना भविष्य गढ़ने का अवसर मिले।

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हरनौत सुरेन्द्र कुमार, समग्र शिक्षा के ए.आर.पी. धनंजय कुमार, विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र -छात्राएं एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। दृष्टि बाधित बच्चों में से एक अमर कुमार का भी आज जन्मदिन था जिससे केक कटवा कर लुई ब्रेल का जन्म दिन मनाया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top