
पूर्वी चंपारण,11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश के आलोक में जिले विभिन्न थानो में आगंतुक पंजी खोला जा रहा है। बताया गया है कि पुलिस महानिदेशक विनय कुमार के आदेश के आलोक में एसपी स्वर्ण प्रभात ने जिले के सभी थाना में बेवजह आने-जाने एवं दलालों की कार्यशैली पर विराम लगाने के ख्याल से सभी थानों में आगंतुक पंजी खोलने को निर्देश दिया है। उक्त पंजी मेंथाना आने वाले व्यक्ति का नाम,थाने में उनका काम, मोबाइल नंबर एवं हस्ताक्षर अंकित किया जाएगा।
ऐसा माना जा रहा है कि इस नए नियम के लागू होने के बाद थानों में अवांछित लोगों का आना-जाना बंद हो जाएगा और पुलिस की कार्यशैली और बेहतर एवं पारदर्शी होगी।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
