काठमांडू, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । नेपाल भारत के बीच चल रहे विभिन्न परियोजना की समीक्षा के लिए भारतीय विदेश मंत्रालय का एक प्रतिनिधिमंडल तीन दिनों के नेपाल दौरे पर काठमांडू पहुंचने वाला है।
भारतीय विदेश मंत्रालय में नेपाल डेस्क के प्रभारी अतिरिक्त सचिव मनु महवार 26 जनवरी से तीन दिनों के नेपाल दौरे पर काठमांडू पहुंचने वाले हैं। नेपाल के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक महवार के नेतृत्व में आ रहे प्रतिनिधिमंडल में ऊर्जा मंत्रालय, वाणिज्य मंत्रालय, सड़क परिवहन मंत्रालय, पेट्रोलियम मंत्रालय के अधिकारी मौजूद रहने वाले हैं।
अतिरिक्त सचिव मनु महवार की नेपाल डेस्क इंचार्ज बनने के बाद यह पहला नेपाल दौरा है। नवंबर के मॉरीशस के राजदूत का तीन वर्षों का कार्यकाल पूरा करने के बाद महवार इस समय नेपाल भूटान के उत्तरी डेस्क के प्रभारी बने हैं।
नेपाल में भारत के आर्थिक सहयोग से चलने वाले कई परियोजनाओं की समीक्षा की जाएगी। नेपाल भ्रमण के दौरान हाइड्रो पावर परियोजना, अंतर्देशीय पेट्रोलियम पाइपलाइन परियोजना, इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट, ड्राईपोर्ट, रेलवे, दोनों देशों को जोड़ने वाली मोटरेबल पुल निर्माण कार्यों की समीक्षा किए जाने की जानकारी दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास