Jammu & Kashmir

विश्वकर्मा रिपोर्टर पत्रिका का विमोचन किया

विश्वकर्मा रिपोर्टर पत्रिका का विमोचन किया

जम्मू, 23 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । श्री विश्वकर्मा लाइब्रेरी एंड रिसर्च सेंटर न्यू प्लॉट्स जम्मू के अध्यक्ष राम लाल, भाजपा प्रवक्ता एवं पूर्व उपाध्यक्ष, जे.के. एससी, एसटी, बीसी विकास निगम, बलबीर राम रतन और राम पाल चारगोत्रा ने रविवार को विश्वकर्मा रिपोर्टर-2024 पत्रिका का विमोचन किया। इस अवसर पर प्रतिभागी छात्रों को नोटबुक भी वितरित की गईं।

लाइब्रेरी की कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्यों ने पत्रिका से जुड़े लोगों को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि पाठक इसके सामग्री का आनंद लेंगे। लाइब्रेरी के संयोजक रमेश अंगोत्रा ने बताया कि यह पत्रिका सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने, युवाओं को शिक्षा की ओर प्रेरित करने और जम्मू-कश्मीर के कोने-कोने में जागरूकता फैलाने में बड़ी भूमिका निभा रही है। इसमें विश्वकर्मा समाज का एक वर्ष का इतिहास संकलित किया गया है।

मुख्य अतिथि बलबीर राम रतन ने कहा कि किसी समाज की पत्रिका का प्रकाशन एक कठिन कार्य होता है और जो लोग इसे संकलित करते हैं वे प्रशंसा के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी पत्रिकाएँ समाज को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। यह पत्रिकाएँ सूचनाओं को दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुँचाने का काम करती हैं।

कार्यक्रम का संचालन बलवंत कटारिया ने किया। उन्होंने जानकारी दी कि इस पत्रिका की शुरुआत 2011 में हुई थी और 2024 तक इसका लगातार प्रकाशन हो रहा है। इस संस्करण में नैतिक कहानियाँ, कविता, समाचार कतरनें, श्रद्धांजलि, लेख, संदेश और छोटे बच्चों के लिए एक पृष्ठ शामिल है। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में भी प्रिंट मीडिया का अपना विशेष महत्व है।

इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मानित भी किया गया। इनमें सरोटे के सरपंच कालिदास वर्मा, खौर के समाजसेवी एवं मीडिया कर्मी मोनू वर्मा, प्रसिद्ध कलाकार निधि चालोत्रा, मीडिया कर्मी शशि डालमौत्रा और राजनेता मल्कयात कुमार शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top