RAJASTHAN

विश्व हिंदू परिषद् के षष्ठीपूर्ति सप्ताह का हुआ समापन

विहिप

जयपुर, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । विश्व हिंदू परिषद के षष्टिपूर्ति सप्ताह के समापन के उपलक्ष में जयपुर महानगर के ज़िलों मे हिंदू सशक्तिकरण और जनजागृति के कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।

विद्याधर जिले के पांच प्रखंडों में हनुमान चालीसा और हिंदू समाज के लिए जन जागरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए, हजारों की संख्या में हिंदू जनमानस इस आयोजन में विश्व हिंदू परिषद् के प्रान्तीय स्तर के अधिकारियों के साथ खंड प्रखंड के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

झोटवाड़ा प्रखंड में सुभद्र पापड़ीवाल प्रांत उपाध्यक्ष, जिला सह मंत्री दिनेश सैनी, शास्त्री नगर प्रखंड में अशोक डीडवानिया प्रांत सह मंत्री, जितेंद्र भारद्वाज जिला उपाध्यक्ष, हरमाड़ा प्रखंड में अमीतोष पारीक राष्ट्रीय प्रवक्ता और जिला मंत्री आशीष भारद्वाज, विजय प्रखंड में राधेश्याम गौतम प्रांत मंत्री, जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल ,विद्याधर प्रखंड में रामसिंह क्षेत्रीय समरसता प्रमुख, करण सिंह अरड़का जिला सह मंत्री उपस्थित रहे।

ऐसा ही एक जन जागरण आम सभा का आयोजन रविवार दोपहर मालवीय नगर पाथेय कण भवन में किया गया। यहाँ स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए दिव्यज्योति जागृति संस्थान अध्यक्षा साध्वी लोकेशा भारती ने कहा कि कोलकात्ता की घटना से हमारे समाज को संवेदनशील होने की आवश्यकता है जो संवेदनशीलता कभी पूर्व में हमारे समाज का आधार हुआ करती थी। आज के समय में हिंदू समाज मे सबसे बड़ी कमी आत्मज्ञान की है, युवा अपनी राह से भटक रहे हैं। साथ ही प्रांत मंत्री राधेश्याम गौतम ने संगठन के इतिहास, संघर्ष और उपलब्धियों के बारे में आम जनता को अवगत कराया।

कार्यक्रम मे क्षेत्रीय विशेष सम्पर्क प्रमुख सुलभ शुक्ला, जयपुर प्रांत मातृशक्ति संयोजिका सुजाता पारीक, मालवीय जिला मंत्री अनिल गुप्ता, विशेष सम्पर्क विभाग से संजय शर्मा और गजेंद्र सिंह, और मालवीय जिला कार्यकारिणी समेत मातृशक्ति बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी की बहनो की भी उपस्थित रहीं।

सांगानेर जिला का कार्यक्रम होटल गीतांजलि सीतापुरा परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माननीय विभाग संघचालक डॉ रामकरण शर्मा, विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय विशेष संपर्क प्रमुख शुलभ शुक्ला के सानिध्य में मनाया गया।

कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए विहिप जयपुर महानगर मंत्री राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि हिंदू समाज संगठित नहीं है इसलिए हिंदू एकता पर जोर देना चाहिए। हिंदू धर्म और सनातन पर खतरा कुटिल राजनीति के साथ उन लोगों से है जो पाश्चात्य संस्कृति को महत्व दे रहे हैं, राकेश कुमार ने बताया कि कोई भी हिंदू पतित नहीं है सभी समान है उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं को जाति वर्ग के भेदभाव को मिटाकर एकजुट होने का संकल्प दिलाया साथ ही सामाजिक समरसता को बनाकर हिंदुत्व को मजबूत करने को कहा।

कार्यक्रम में प्रांत सह समरसता प्रमुख रतन सिंह चंद्रावत,विहिप जिला उपाध्यक्ष बबीता शर्मा, जिला मंत्री विष्णु शर्मा, मातृशक्ति संयोजिका सरिता चौधरी, पिंकी कुमावत, धर्माचार्य प्रमुख देवकीनंदन, सत्संग प्रमुख कैलाश सैनी, बजरंगदल सह संयोजक शुभम प्रजापत,मिलन प्रमुख धीरज, सीतापुरा प्रखंड अध्यक्ष विक्रम पंडित, प्रखण्ड मंत्री चंद्र मोहन, रामरतन साहु, प्रखंड संयोजक विकास कुमार, दीपक सिंह राजपूत, श्योपुर प्रखंड अध्यक्ष विष्णु शर्मा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सीतापुरा के माननीय संघ चालक डॉ देवेंद्र, महानगर कार्यवाह भागचंद के साथ बजरंगदल के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विश्व हिन्दू परिषद् षष्ठीपूर्ति समापन और स्थापना दिवस समारोह का आयोजन गोविन्द प्रखंड गालव जिला में सभी सन्तों के आशीर्वचन और केन्द्र टोली सदस्य जुगल और प्रांत समरसता प्रमुख राम सिंह सैनी का सानिध्य प्राप्त हुआ।

विहिप गालव जिला कार्यकारिणी पवन पारीक , विजय सोनी, हेमू बन्ना, लालचंद , संदीप शर्मा , करण महावर, रामप्रसाद सैनी, उपेश आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / इंदु

Most Popular

To Top