Madhya Pradesh

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार और संत चिनमयानंद दास की गिरफ्तारी को लेकर विश्व हिन्दू परिषद् का प्रदर्शन

बंग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार और संत चिनमयानंद दास की गिरफ्तारी को लेकर विश्व हिन्दू परिषद् का प्रदर्शन

जबलपुर, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर इस्लामी जिहादी कट्टरपंथी तत्वों द्वारा किए जा रहे निरंतर हमले, उत्पीड़न, मंदिर की प्रतिमाओं के ध्वस्तीकरण, हिंदू संपत्तियों व जीवन मूल्यों पर आक्रमणों तथा संतो की अकारण गिरफ्तारी जैसे विषयों को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने शनिशार काे जोरदार प्रदर्शन किया।

इस संबंध में विश्व हिंदू परिषद की ओर से बताया गया कि सम्पूर्ण महाकौशल प्रांत में संत चिनमयानंद दास सहित अन्य सन्तों की जिस प्रकार बर्बतापूर्वक गिरफ्तारी ढाका एयरपोर्ट से की गई, ये सभी हिन्दू समाज के लिये बहुत ही दुख का विषय है। भारत के राष्ट्रपति से आग्रह है कि जिस प्रकार से बांग्लादेश में जिहादी कट्टरपंथी द्वारा हिन्दुओं को मारना, काटना एवं मंदिरों पर हमला करके संतों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया वह निंदनीय है, शीघ्र उनको रिहा कराया जाए, इसके लिए वे भारत सरकार की ओर से बांग्लादेश की यूनुस सरकार का कड़ा संदेश देवें। विहिप ने राष्ट्रपति से अनुरोध किया है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस मामले में हस्तक्षेप करने के लिए उनके द्वारा प्रयास हाें और संत चिनमयानंद को रिहा कराया जाए।

इस प्रदर्शन में समस्त संत समाज एवं महाकौशल प्रांत जबलपुर विभाग जिला एवं प्रखंड के कार्यकर्ता एवं मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी सहित सभी हिंदू समाज के लोग शामिल हुए।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top