जींद, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । विहिप कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार काे बांग्लादेश में हिंदुओं पर सामूहिक हमले, संपत्ति की लूट, मारकाट, मंदिर मूर्ति तोडऩा, महिला बच्चों के साथ हो रहे अमानवीय अत्याचार के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति के संबोधित करते हुए नगराधीश को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से विहिप जिलाध्यक्ष सुशील सिंगला ने कहा कि इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा किए जा रहे इस अमानवीय कृत्य को रोकने में बांग्लादेश शासन कोई प्रयास नहीं कर रहा है। परिणाम स्वरूप अनेकों हिंदू अल्पसंख्यक मारे गए हैं।
करोड़ों रुपये की संपत्ति लूट गई है। इस संदर्भ में भारत सरकार को शीघ्र अति शीघ्र कठोर निर्णय लेने चाहिए ताकि अल्पसंख्यक हिंदू समाज के हितों की रक्षा की जा सके। बजरंग दल के जिला संयोजक महाबीर बिरौली ने कहा कि इस्कॉन मंदिर मुख्य पुजारी चिन्मयकृष्ण दास को अकारण गिरफ्तार कर इस्कॉन जैसी धार्मिक व सेवाभावी संस्था को सरकार दबाने का प्रयास कर रही है। जिसका बजरंग दल डट कर विरोध करेगा और किसी प्रकार का अन्याय सहन नहीं किया जाएगा।
बांग्लादेश में हिंदुओं के सामूहिक दमन को रोकने के लिए भारत सरकार गंभीर कार्रवाई करें। भारत सरकार बांग्लादेश पर दबाव बनाने की वह इस्कॉन मंदिर के मुख्य पुजारी चिन्मयकृष्ण दास प्रभु को अविलंब रिहा करें व उन पर दर्ज सारे केस वापस ले। इस अवसर पर मातृ शक्ति से पुप्पा गर्ग, लक्ष्मी देवी, विहिप से संजय सैनी, सुनील चहल, मुनिंद्र वर्मा, भाल चंद भी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा