Uttrakhand

हल्द्वानी हिंसा: पुलिस की लचर जांच पर विश्व हिन्दू परिषद ने जताई नाराजगी

पत्रकारों से वार्ता करते हुए

हरिद्वार, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । हल्द्वानी के बनभूलपुरा हिंसा कांड में 50 आरोपिताें को जमानत मिलने पर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। बजरंग दल के प्रांत संयोजक अनुज वालिया ने शुक्रवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से बताचीत के दाैरान पुलिस की लचर जांच और कमजोर पैरवी पर सवाल उठाए।

अनुज वालिया ने आराेप लगाया कि अतिक्रमण हटाने गयी टीम पर असामाजिक तत्वों द्वारा हमला किया गया, जिसमें कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हाे गए। उन्हाेंने बताया कि हमलावरों ने पुलिस चौकी फूंक दी और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। मीडिया कर्मियों को भी निशाना बनाया गया।

अनुज वालिया ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस गंभीर मामले में आराेपिताें काे जमानत मिलना कानून व्यवस्था और पुलिस अधिकारियाें की कार्यक्षमता पर प्रश्नचिह्न है। उन्होंने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद इस मामले में आंदाेलन करेगी और उच्च पुलिस अधिकारियों से मिलकर मामले में लापरवाही करने वालों की जांच और कार्रवाई की मांग करेगी।

विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख पंकज चौहान ने भी इस मामले पर चिंता जताई। उन्हाेंने कहा कि इस प्रकार की लचर कार्यवाही से पुलिस की प्रतिष्ठा को आघात लगा है। सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top