
फिरोजाबाद, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सपा राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा पर दिए गए बयान की निंदा करते हुए उनका पुतला दहन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सपा सांसद पर कार्यवाही की मांग भी की है।
विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष गेंदालाल राठौर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने जलेसर रोड स्थित ककरऊ कोठी चौराहा पर नारेबाजी करते हुए समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला दहन किया। महानगर अध्यक्ष गेंदालाल राठौर ने कहा कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन को इतिहास की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि राणा सांगा हिन्दू हृदय सम्राट हैं। उन्होंने बाबर और इब्राहिम लोधी को हराया था। राणा सांगा के शरीर पर 80 घाव थे। उनकी एक आंख और एक हाथ युद्ध में खो गया था। केसरिया का मान रखने वाले राणा सांगा ने सनातन जिंदाबाद और जय भवानी का नारा दिया था। राणा सांगा के कारण ही हिंदू धर्म की रक्षा हुई है।
कार्यकर्ता योगेंद्र चौहान ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन पर कार्यवाही की मांग की है। उनका कहना है सपा सांसद ने क्षत्रियों के मान सम्मान को ठेस पहुंचाई है। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
