जबलपुर, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा रविवार काे युवा दिवस स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष पर करमचंद चौक स्थित देवी बंगाली क्लब में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए। स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए करते हुए उन्हें युवाओं के द्वारा याद किया गया, जहां उनके बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए युवाओं ने इस मौके पर शपथ ली।
विश्व हिंदू परिषद के सुमित ठाकुर ने बताया कि युवाओं के मार्गदर्शक प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के द्वारा डीबी क्लब में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें युवाओं के द्वारा याद किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक