Palghar, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) पहलगाम हिंदुओं के नरसंहार के विरोध में पालघर के बोईसर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा आक्रोश प्रदर्शन कर आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। बड़ी संख्या में एकत्र हुए लोगों ने प्रदर्शन के दौरान इस्लामी कट्टरपंथी पाकिस्तान के पुतले को फांसी पर लटकाया गया, फिर उसको जलाया गया। बजरंग दल के नेता चंदन सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की इस कायराना हरकत और इस्लामी आतंकवाद के विरुद्ध सरकार को उसे सबक सिखाना ही होगा। विहिप नेता मुकेश दुबे ने कहा कि ये जिहाद है और इस पर हिंदुओं को एक होना ही होगा। दुबे ने कहा हिंदुओं का नरसंहार और पलायन नहीं रुका तो लाखों हिंदू सड़क पर उतरेंगे और आतंकियों को उनकी ही भाषा में जवाब देंगे।उन्होंने मोदी सरकार से पाकिस्तान का दुनिया के नक्शे से नामों निशान मिटाने की मांग की है।विनोद वाजपेई, जयेश घरत,अरविंद सिंह,कुंदन सिंह,भानुदास जोगमारे, आरबी सिंह तुलसी छीपा,रॉबिन सिंह,महेंद्र भोणे,मनीष सिंह,रवि सिंह,नारायण खत्री आदि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / जे सिंह
