Uttrakhand

विश्व हिंदू महासंघ के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष को नेपाल में किया गया सम्मानित

सम्मानित करते हुए

हरिद्वार, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जानकी मंदिर जनकपुर धाम नेपाल में आयोजित विश्व हिंदू महासंघ अंतरराष्ट्रीय महासम्मेलन में सोमवार को विश्व हिंदू महासंघ की अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अस्मिता भंडारी ने उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष अनुराग धीमान को उनकी उत्कृष्ट कार्यशैली एवं संगठन के प्रति निष्ठा देखकर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष ने अनुराग धीमान को अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं आजीवन सदस्य मनोनीत किया।

प्रदेश अध्यक्ष अनुराग धीमान ने अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कालिका पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत महाराज के नेतृत्व में वह महासंघ एवं सनातन धर्म के लिए नये आयाम स्थापित करेंगे।

उन्होंने कहा कि जल्द ही हरिद्वार में एक बैठक बुलाकर भविष्य की कार्य योजनाओं पर मंथन किया जाएगा। विश्व हिंदू महासंघ हिंदू समाज के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रहा है और करता रहेगा। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री राजकुमार नाथ चौहान ने कहा कि वर्तमान में संगठन पूरे भारतवर्ष में संचालित है। संगठन के माध्यम से हिंदू समाज को एकत्रित कर सनातन धर्म के पताका को विश्व पटल पर फहराना ही उनका मूल उद्देश्य है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top