Uttar Pradesh

विस उपचुनाव: मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को हफ्ते में दो दिन रात्रि विश्राम के दिए निर्देश

मंत्रियों संग योगी ने की बैठक

लखनऊ, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर मंत्रियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने इन मंत्रियों से सप्ताह में दो दिन उनके प्रभार वाले जिलों में रात्रि प्रवास करने के लिए कहा है। इसके साथ ही एक विधानसभा सीट की जिम्मेदारी संबंधित जिले के प्रभारी मंत्रियों के साथ एक-दो मंत्रियों को सौंपी गई है। इसके लिए मंत्रियों के 10 ग्रुप बनाये गए हैं।

सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने प्रभारी मंत्रियों से उनके प्रभार वाले जिलों पर विस्तार से चर्चा की और वहां का हाल जाना। मुख्यमंत्री ने मंत्रियों के सभी 10 ग्रुप को उपचुनाव के मद्देनजर जिले में ही रात्रि विश्राम के लिए कहा है। मुख्यमंत्री की तरफ से सभी प्रभारी मंत्रियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि हर एक ग्रुप को कार्यकर्ताओं के साथ बात करनी है। सबसे ज्यादा फोकस बूथ को मजबूत करने पर होना चाहिए।

मंत्रियों के प्रत्येक ग्रुप में प्रभारी मंत्री, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और राज्यमंत्री शामिल हैं। इस बैठक में मुख्यमंत्री के अलावा वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, सूर्यप्रताप शाही, स्वतंत्र देव सिंह, धर्मपाल सिंह, अनिल कुमार, सुनील शर्मा, लक्ष्मीनारायण चौधरी, जयवीर सिंह, योगेन्द्र उपाध्याय, राकेश सचान, संजय निषाद, अनिल राजभर, आशीष पटेल, सोमेन्द्र तोमर, केपी मलिक, जेपीएस राठौर, जसवंत सैनी, गुलाब देवी, बृजेश सिंह, कपिलदेव अग्रवाल, संदीप सिंह, अजीत पाल सिंह, नितिन अग्रवाल, दयाशंकर सिंह, मयंकेश्वर सिंह, गिरीश यादव, सतीश शर्मा, दयाशंकर मिश्र, रविन्द्र जायसवाल और रामकेश निषाद शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / दिलीप शुक्ला / पवन कुमार श्रीवास्तव

Most Popular

To Top