Gujarat

जीएसीएल के देश के सबसे बड़े क्लोरोटोल्यून प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शनिवार को दहेज स्थित गुजरात अल्कलीज एंड केमिकल्स लिमिटेड (जीएसीएल) के स्थापना दिवस के अवसर पर कंपनी द्वारा दहेज में स्थापित देश के सबसे बड़े क्लोरोटोल्यून प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण किया।

-350 करोड़ की लागत से स्थापित वार्षिक 30 हजार टन की क्षमता का प्लांट

गांधीनगर, 29 मार्च (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शनिवार को दहेज स्थित गुजरात अल्कलीज एंड केमिकल्स लिमिटेड (जीएसीएल) के स्थापना दिवस के अवसर पर कंपनी द्वारा दहेज में स्थापित देश के सबसे बड़े क्लोरोटोल्यून प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण किया। गुजरात सरकार के इस सार्वजनिक उपक्रम द्वारा इस नए प्लांट में क्लोरीन का उपयोग कर बेंजाइल क्लोराइड, बेंजाइल अल्कोहल और बेंजाल्डिहाइड जैसे मूल्यवर्धित क्लोरीन-आधारित उत्पादों का निर्माण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पित यह नव स्थापित प्लांट 350 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ है। इतना ही नहीं, वार्षिक 30 हजार टन की क्षमता के साथ यह प्लांट प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से लगभग 1000 लोगों को रोजगार प्रदान करेगा। जीएसीएल का यह नया क्लोरोटोल्यून प्लांट यूरोप, अमेरिका और दक्षिण एशिया में इस केमिकल के निर्यात के जरिए 130 करोड़ रुपए की अनुमानित विदेशी मुद्रा अर्जित करेगा।

जीएसीएल की कार्यकारी प्रबंध संचालक (एमडी) और मुख्यमंत्री की सचिव अवंतिका सिंह ने मुख्यमंत्री को इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी जीएसीएल 1973 से कार्यरत है और दहेज में दो तथा वडोदरा में एक सहित कुल तीन उत्पादन इकाइयों में कास्टिक सोडा सहित 35 से अधिक उत्पादों का निर्माण करती है। जीएसीएल ने पिछले पांच दशकों में अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर तथा नए उत्पादों के माध्यम से लगातार विस्तार किया है। जीएसीएल की कास्टिक सोडा की वार्षिक उत्पादन क्षमता 8 लाख मीट्रिक टन से अधिक है तथा कंपनी को सोडियम क्लोरेट और हाइड्रेजिन हाइड्रेट की भारत में एकमात्र उत्पादन इकाई का गौरव प्राप्त है।

दहेज स्थित जीएसीएल के नए प्लांट के वर्चुअल लोकार्पण के अवसर पर मुख्य सचिव पंकज जोशी, मुख्यमंत्री के सलाहकार एस.एस. राठौर, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार दास, गुजरात औद्योगिक विकास निगम (जीआईडीसी) की प्रबंध निदेशक प्रवीणा डी.के. तथा जीएसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top