HimachalPradesh

सिरमौर के दिव्यांग धावक वीरेंद्र सिंह ने शारजाह में जीते तीन पदक

नाहन, 05 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिले के उपमंडल संगड़ाह के गांव लगनू के दिव्यांग धावक वीरेंद्र सिंह उर्फ बबलू ने संयुक्त अरब अमीरात के शारजहां में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अपनी शानदार धावक क्षमता का प्रदर्शन किया।

2 फरवरी से शुरू हुई यह चैंपियनशिप आज संपन्न हुई, जिसमें वीरेंद्र सिंह ने (टी-13 वर्ग) 5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसके अलावा उन्होंने 1500 मीटर और 800 मीटर दौड़ में रजत पदक भी हासिल किए।

वीरेंद्र सिंह जो आयुष विभाग में सिरमौर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं, की इस शानदार जीत से न केवल उनका परिवार बल्कि जिला और राज्य भी गर्व महसूस कर रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top