HimachalPradesh

वीरेंद्र शर्मा बने एचपी स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के एमडी

transfer of naib tehsildar

शिमला, 06 मार्च (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल के तहत हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) के 2007 बैच के अधिकारी वीरेंद्र शर्मा को एचपी स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन शिमला का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। इस संबंध में मुख्य सचिव ने गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी।

वर्तमान में वीरेंद्र शर्मा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में कुलसचिव (रजिस्ट्रार) हैं। इसके साथ ही वे श्रम आयुक्त-सह-निदेशक रोजगार हिमाचल प्रदेश का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाल रहे हैं। सरकार के नए आदेशों के तहत अब उन्हें एचपी स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक का दायित्व सौंपा गया है। वे इस पद पर आईएएस अधिकारी डॉ. निपुण जिंदल (2014 बैच) की जगह लेंगे।

अधिसूचना के अनुसार वीरेंद्र शर्मा को श्रम आयुक्त-सह-निदेशक रोजगार का अतिरिक्त कार्यभार पहले की तरह सौंपा गया है और वे अगले आदेश तक इस जिम्मेदारी को निभाते रहेंगे।

आईएस राजेश शर्मा को भी अतिरिक्त जिम्मेदारी

राज्य सरकार ने आईएएस अधिकारी राजेश शर्मा को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है। 2008 बैच के आईएस राजेश शर्मा वर्तमान में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के सचिव के रूप में कार्यरत हैं। उनके पास पहले से ही मानवाधिकार आयोग हिमाचल प्रदेश के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार था और अब उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

इस बदलाव के तहत शिमला में कार्यरत आईएएस अधिकारी देवेश कुमार (आईएएस बैच 1998) को सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव के अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त कर दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top