Uttar Pradesh

गंगा में जल समाधि लेकर वीरेन्द्र कुमार जताएंगे विरोध, दिव्यांगों को नौकरी दिये जाने की मांग 

प्रेस वार्ता के दौरान दिव्यांग महागठबंधन के पदाधिकारी

कानपुर, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । यूपी ट्रिपल एससी दिव्यांग कोटे के मुख्य सेविका अभ्यर्थियों और लेखपाल अभ्यर्थियों को साजिशन अक्षम बता कर नियुक्ति प्रक्रिया से बाहर किया गया है। जिसे लेकर पूर्व में कई बार विरोध प्रदर्शन भी किये गए, बावजूद इसके दिव्यांगजनों को नौकरी जैसी तमाम सुविधाओं से वंचित रखा गया है। इस मांगों को लेकर दिव्यांग महासंगठन के पदाधिकारियों ने सोमवार को शास्त्री नगर स्थित सेंट्रल पार्क में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि दिव्यांगजनों के अधिकारों को लेकर राष्ट्रीय महासचिव जल समाधि लेंगे।

दिव्यांग महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष आनंद तिवारी ने सोमवार को शास्त्री नगर के सेंट्रल पार्क में संगठन के पदाधिकारियाें के साथ प्रेस वार्ता की। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएससी) दिव्यांग के कोटे के अंतर्गत मुख्य सेविका अभ्यर्थियों को प्री व मेन्स परीक्षा लेने के बाद नाट क्वालिफाई व लेखपाल अभ्यर्थियों को दस्तावेजों का सत्यापन करने के बाद अक्षम बता कर नियुक्ति प्रक्रिया से बाहर कर दिया। जिसे लेकर कई बार प्रदर्शन करने के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री से लेकर प्रमुख सचिव तक शिकायत करने के बावजूद नौकरी नहीं दी जा रही है। जिससे क्षुब्ध होकर संगठन के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने जल समाधि लेने जैसा बड़ा कदम उठाया है। आगे उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को नौकरी, रोजगार स्वास्थ, शिक्षा और देने का वायदा करने वाली सरकार की योजनाओं से लाखों दिव्यांग वंचित है यही कारण है कि चारों ओर से असफलता मिलने की वजह से दिव्यांग भिक्षावृत्ति करने का रास्ता अपनाते है।

इन तमाम मांगों को लेकर आगामी 18 जनवरी को दिव्यांग महासंगठन के राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र कुमार ने सरसैया घाट में जल समाधि लेने का बड़ा एलान किया है। जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। आज की पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष आनन्द तिवारी, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा अल्पना कुमारी आदि लोग शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap

Most Popular

To Top