Uttar Pradesh

नेत्रहीन छात्रों के साथ अमानवीय व्यवहार करने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई : वीरेंद्र कुमार

पुलिस को ज्ञापन सौंपते राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के सदस्य

कानपुर, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । चित्रकूट स्थित स्वामी रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय में दृष्टिहीन दिव्यांग छात्रों के साथ अमानवीय व्यवहार, लाठी चार्ज और मारपीट की गई। जिसमें कई नेत्रहीन छात्र गंभीर रूप में घायल हो गए। ऐसे में दिव्यांगजनों के साथ इस तरह की बर्बरता करने वाले दोषियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कठोर कार्रवाई कर घायलों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा और दो लाख रुपये मुआवजा दिया जाए। यह बातें रविवार को राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने कही।

राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के दर्जनों सदस्यों ने चित्रकूट के स्वामी रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय में दृष्टिहीन दिव्यांग छात्रों के साथ लाठी चार्ज, मारपीट करने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। साथ पुलिस प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दोषियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कठोर कार्यवाही करने और घायलों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा प्रदान करने मुआवजे के रुप में घायलों को दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि नेत्रहीन दिव्यांगों पर विश्व विद्यालय सुरक्षा कर्मियों द्वारा लाठी चार्ज किया गया है। जो मानवाधिकारों का हनन है। संवेदनहीन विद्यालय प्रशासन के इस तरह का कृत बिल्कुल अक्षम्य है। राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती है। दिव्यांग छात्रों द्वारा अपनी मांगों को पूरा करने के लिए विद्यालय प्रशासन से अनुरोध करना उनके लिए काल बन गया। सरकार और प्रशासन को इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कठोर कदम उठाने चाहिए।

प्रदर्शन में महिला मोर्चा अध्यक्ष अल्पना कुमारी, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, मण्डल अध्यक्ष अशोक कुमार, अरविन्द सिंह, गुड्डी दीक्षित, गौरव कुमार, रंजीत कुमार, कुसुम अग्निहोत्री आदि शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top