जयपुर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । जवाहर कला केन्द्र और राजस्थान फोटो फेस्टिवल की सहभागिता में आयोजित इंटरनेशनल नज़र फोटो एग्जीबिशन के तीसरे संस्करण का उत्साह के साथ समापन हुआ I एग्जीबिशन के तीसरे दिन विधायक बालमुकुंद आचार्य, हेरिटेज मेयर मुनेश गुजर, आदर्श नगर विधायक प्रत्याशी रवि नैयर, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत, आईपीएस सचिन मित्तल, आईपीएस हेमंत शर्मा, झनेश्वर चौधरी, डॉ विवेक शर्मा, नितिन गोधा ने एग्जीबिशन में शिरकत की। एग्जीबिशन के समापन पर अलग-अलग श्रेणियों में विजेता व उपविजेता दोनों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें विराट पालीवाल प्रथम, द्वितीय सुशील, तृतीय अनन्या शर्मा रहीं I फोटो जर्नलिस्ट कैटेगरी में प्रथम झारखंड से सुभोजित घोषाल, बीकानेर से दिनेश गुप्ता और जयपुर से दिनेश बागड़ा विजेता रहे।
इसके अलावा सांत्वना पुरस्कार अग्रोनील मंडल, वरुण पांडे, लक्षित कुमावत, हनी जांगिड़, विक्रम सोनी, दुर्गेश नंदिनी, कीर्ति शर्मा, विवेक ककर को दिया गया। अतिथि राघव गोयल और अनूप श्रीवास्तव ने स्टूडेंट को मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया।
एग्जीबिशन की संरक्षक रेणुका कुमावत ने सभी फोटोग्राफर का धन्यवाद किया। वहीं सत्येंद्र सिंह, सौम्या अग्रवाल, अदिति जैन, अपूर्वा चौधरी ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया।
(Udaipur Kiran) / संदीप