Sports

विराट कोहली को चाहिए मानसिक मजबूती और फोकसः एबी डिविलियर्स

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स

-फॉर्म की दिक्कतों के बीच कोहली को डिविलियर्स की सलाह

जोहानसबर्ग, 05 जनवरी (Udaipur Kiran) । बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम को मिली हार के बाद हर ओर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के खराब फॉर्म की चर्चा हो रही है। खासकर कोहली के व्यवहार को लेकर कई दिग्गजों ने उन्हें विवादों से दूरी बनाने की बात कही है। इसी क्रम में दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने भी कोहली को पूरी बातों को रिसेट कर मानसिक मजबूती और खेल पर फोकस करने की सलाह दी है।

आईपीएल में बैंगलुरु फ्रेंचाइजी टीम में कोहली के साथ खेलने वाले डिविलियर्स ने कहा कि विराट को ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी जाने वाली गेंदों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उनकी इस कमजोरी को विरोधी गेंदबाज टारगेट कर रहे हैं और वो बार-बार वहीं आउट हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर बल्लेबाज की कोई न कोई कमजोरी होती है। कोहली के पास स्किल और अनुभव है। उन्हें सिर्फ अपनी मानसिकता को हर गेंद के लिए रीसेट करने की जरूरत है। खेल के दौरान दिमाग को साफ रखना सबसे जरूरी है।

डिविलियर्स ने कहा, “विराट कोहली मैदान पर लड़ाई को पसंद करते हैं, लेकिन जब फॉर्म खराब हो, तो इन चीजों से बचना चाहिए। हर गेंद को एक इवेंट समझें और अगली गेंद पर फोकस करें। फॉर्म में वापसी के लिए यह सबसे जरूरी है।”

उल्लेखनीय है कि कोहली ने सीरीज के पांच मैचों में मात्र 23.75 की औसत से 190 रन बनाए। जबकि पिछली 20 टेस्ट पारियों की बात करें तो कोहली ने सिर्फ 434 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 24.11 का रहा। इसमें अगर पर्थ में लगे शतक को हटा दें तो कोहली का औसत 17.57 तक पहुंच जाता है। इन पारियों में कोहली ने 46, 12, 6, 17, 47, 29*, 0, 70, 1, 17, 4, 1, 5, 100*, 7, 11, 3, 36, 5, और 17 रन बनाए।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top