
कैबिनेट मंत्री ने हवन कर पहलगाम में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि
फरीदाबाद, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने शुक्रवार को अपना जन्मदिन न मनाकर, पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए हवन यज्ञ कराया। इस यज्ञ में उनके साथ खाद्य मंत्री राजेश नागर भी मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल से सेक्टर 15 के पार्टी कार्यालय पर हवन यज्ञ कर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। मंत्री ने आज के दिन अपना जन्मदिन न मनाते हुए पार्टी नेताओं के साथ हवन यज्ञ में आहूति डाली। मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर निर्दोष लोगों की हत्या की है। यह घटना अत्यंत निंदनीय है, घटना के बाद गृहमंत्री अमित शाह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी विदेश दौरा बीच में छोडक़र लौट आए। मंत्री ने कहा कि सरकार इस बार ईंट का जवाब पत्थर से देगी। सरकार आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। हरियाणा सरकार में खाद्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि वह पहलगाम में आतंकियों द्वारा किए गए इस कारण कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं। प्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार घायल परिवार के साथ खड़ी है, जल्दी हमारी सरकार उन आतंकियों और उनके आकाओं को ऐसा सबक सिखाएगी, जिसे देखकर उनकी आने वाली कई पुश्तें ऐसा कदम उठाने से पहले सौ बार सोचेंगी।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
