
धर्मशाला, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।
पूर्व विधान सभा अध्यक्ष एवं सुलह से भाजपा विधायक विपिन सिंह परमार ने एक बार फिर से सुक्खू सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने रविवार को जारी एक प्रेस बयान में कहा प्रदेश कि कांग्रेस सरकार खुद अपने आप को कई सवालों के कठघरे में खड़ा कर चुकी है। सुक्खू सरकार की अब कोई गारंटी नहीं है कि वे अपना कार्यकाल पूरा करेगी भी या नहीं। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश देख रहा है कि देवभूमि हिमाचल के हालात क्या हो चुके हैं। सुक्खू सरकार ने देश भर में हिमाचल की छवी को दागदार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई भी ऐसा राजनेता नहीं है जो भाजपा के सामने खड़ा होने की नैतिकता रखता हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार से हर वर्ग हताश व परेशान हो उठा है और उनके भीतर भड़क रही चिंगारियां कभी भी सड़कों पर आने वाली है। विपिन परमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस की तरफ से दी गई 10 गारंटियां फेल हो गईं, जिससे उसके झूठ का पर्दाफाश हो गया है। अढाई सालों के कार्यकाल में कांग्रेस सरकार ने किसी गारंटी पर काम नहीं किया है। इस कारण प्रदेश के लोग अब पश्चाताप कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार ने प्रदेश को 20 साल पीछे धकेल दिया है। देश के इतिहास की यह अब तक की सबसे निकम्मी सरकार साबित हुई है। अपनी गारंटियों से मुंह मोड़ लेना। सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट में 300 यूनिट बिजली मुफ्त ना देना और 125 यूनिट बिजली बंद कर देना, 18 से 60 साल की महिलाओं को 1500 ना देना, युवाओं को रोज़गार न देना उल्टा डेढ़ लाख पदों को समाप्त कर देना, गोबर दूध और युवाओं के लिए स्टार्टअप फंड उपलब्ध न करना। देशभर में जाकर हिमाचल में गारंटी पूरा करने का झूठ बोलना, जिससे कारण देश भर में कांग्रेस को लोगों ने नकार दिया है। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार की हालत यह हो चुकी है, उन्हें यह तक पता नहीं है कि वह क्या निर्णय ले रहे हैं। कभी पैट्रोल व डीजल के टैक्स, पानी के सेस और अब नियम के लोगों की कुर्की की बातें आए दिन पूरे देश में चर्चा का विषय बन रही हैं। हिमाचल सरकार के यह निर्णय पूरे देश में प्रदेश की फजीहत करवा रहे हैं। अब प्रदेश का हर व्यक्ति बोल उठा है कि पानी सिर से ऊपर हो चुका है।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
