
यमुनानगर, 10 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । अमेरिका द्वारा देश के नौजवानों को बेड़ियों में भारत वापिस भेजने के विरोध को लेकर अखिल भारतीय नौजवान सभा जिला यमुनानगर कार्यकारणी की एक अहम बैठक का आयोजन भगत सिंह हॉल यमुनानगर पर किया गया। सोमवार को अखिल भारतीय नौजवान सभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी विपिन बरार ने कहा कि अमेरिका द्वारा देश के बेरोजगार नौजवानों को जिस तरह से हाथों पैरों में बेड़िया, जंजीरों में जकड़ कर वापिस भारत भेजा जा रहा है, वह तरीका गलत है, जिसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से उन युवाओं के साथ बर्ताव हो रहा है वह अपने आप में चिंता का विषय है। कोलंबिया के राष्ट्रपति पेट्रो ने डोनाल्ड ट्रंप को अपने देश के अवैध रूप से अमेरिका गए लोगों को हथकड़ियां और बेड़ियां नहीं पहनने दी और उन्हें अपने जहाजों से देश में लाए। इतना ही नहीं पेट्रो ने कहा कि प्रवासी कोई अपराधी नहीं है, हमारे सम्मानित भाई बहन है। हम इनके पुनर्वास के लिए योजना बद्ध तरीके से काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय नौजवान सभा केंद्र सरकार से मांग करता आ रहा है कि देश के हर एक युवा को रोजगार की गारंटी दी जाए, जिसके तहत देश की संसद में रोजगार को लेकर कानून बनाया जाए। देश में भगत सिंह राष्ट्रीय रोजगार गारंटी एक्ट लागू किया जाए, जिसके तहत हर एक नौजवान को उसकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार रोजगार की गारंटी मिल सके।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग
