Haryana

विनेश फाेगाट का वायरल पाेस्टर पर पलटवार, बाेली मैं जिंदा हूं, जुलाना में हूं

विनेश फौगाट।

जींद, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । जींद के जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की विधायक और ओलंपियन विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर हुए लापता विधायक की तलाश के पोस्टर पर चुप्पी तोड़ी है। विनेश ने शुक्रवार काे पाेस्टर वायरल करने वालाें काे जवाब भी दिया।

विनेश ने कहा कि मैं जुलाना में ही हूं, जिंदा हूं और कहीं गुमशुदा नहीं हूं। मैं अपनों के बीच रही हूं और अपनों के बीच ही रहूंगी। एक महीने में कोई गुमशुदा नहीं हो जाता। विनेश फोगाट ने शुक्रवार को जींद स्थित अपने कार्यालय पर लोगों की समस्याएं सुनी। बीते सप्ताह कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट के गुमशुदगी के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। विपक्ष के लोग पोस्टर पर जमकर चुटकियां भी ले रहे हैं। विनेश फाेगाट विधानसभा के सत्र में भी शामिल नहीं हुई। गुमशुदा विधायक के पोस्टर वायरल करने के मामले में उन्होंने कहा कि यह लोगों की छोटी मानसिकता है। वो गुमशुदा नहीं है और जिंदा है। विधायक बने अभी एक महीना ही तो हुआ है। ऐसे में वो लगातार लोगों के बीच जा रही हैं। जुलाना की समस्याओं को विधानसभा में प्रमुखता से उठाया जाएगा और जो भी संभव समाधान होगा करवाया जाएगा। विकास के मामले में जुलाना हलके को पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। वह क्षेत्र के लोगों की समस्याओं से पूरी तरह से वाकिफ हूं। बता दें कि विधानसभा सेशन में हिस्सा न लेने की वजह से सोशल मीडिया पर उनके लापता की तलाश के पोस्टर वायरल किए गए थे। जिसके बाद पहली बार विनेश फोगाट की इस पर प्रतिक्रिया आई है। विनेश ने जनसमस्या सुनने को दरबार कहे जाने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि अपने लोग आ रहे हैं। मैं उनकी बात सुन रही हूं। यह काम लगातार होता रहेगा। कोई आएगा तो उसकी बात सुनेंगे। कोई काम होगा तो हम करेंगे। विनेश ने कहा कि अभी मेरे पति यहां हैं। दो-तीन भाई हैं, वह भी पूरा संभाल रहे हैं। वह सभी चीजों को नोट करते हैं। हफ्ते में दो दिन मैं भी यहां पर रुकती हूं।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top