Uttar Pradesh

विन्ध्यवासिनी मंदिर में निकास द्वार किया चौड़ा

गर्भगृह के प्रथम निकास द्वार पर साढ़े चार फीट चौड़ी नई स्टील रेलिंग स्थापित।

मीरजापुर, 3 मई (Udaipur Kiran) । विन्ध्यवासिनी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन ने दो महत्वपूर्ण परिवर्तन किए गए हैं। मंदिर के गर्भगृह के प्रथम निकास द्वार पर लगी पुरानी लोहे की रेलिंग को हटा कर उसकी जगह अब साढ़े चार फीट चौड़ी नई स्टील रेलिंग स्थापित कर दी गई है। पहले की रेलिंग दीवार के अत्यंत निकट थी, जिससे श्रद्धालुओं को बाहर निकलते समय असुविधा होती थी। नई रेलिंग से अब पर्याप्त स्थान मिल गया है, जिससे आवाजाही में आसानी होगी।

इसके अतिरिक्त, मंदिर के दक्षिण दिशा में स्थित शंकर जी के मंदिर की ओर बनी पुरानी ईंट की दीवार को भी हटा दिया गया है। दीवार हटाए जाने से अब मंदिर परिसर में अधिक भीड़ होने पर भी हवा का प्रवाह बना रहेगा, जिससे श्रद्धालुओं को गर्मी व घुटन जैसी समस्याओं से राहत मिलेगी।

इस संबंध में अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला ने बताया कि निकास द्वार पर भीड़ के समय श्रद्धालुओं को निकलने में परेशानी होती थी, जिसे ध्यान में रखते हुए रेलिंग को बदला गया है। वहीं दक्षिण दिशा की दीवार हटाने से वातावरण अधिक खुला व सहज हो गया है।

—————-

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top