– शहरी क्षेत्र में दोगुना व ग्रामीण क्षेत्र में चार गुना सर्किल रेट से मिलेगा मुआवजा
– विंध्याचल क्षेत्र के द्वितीय फेज के तहत होने वाले विकास कार्य को लेकर बैठक
मीरजापुर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । विंध्याचल क्षेत्र के विकास के लिए द्वितीय फेज के तहत कराए जाने वाले कार्यो को लेकर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। विकास कार्य से कालीखोह, अष्टभुजा व विंध्याचल मार्ग पर प्रभावित होने वाले व्यक्तियों के साथ चर्चा की गई। मार्ग चौड़ीकरण, निजी एवं सरकारी बस अड्डा बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के भूमि को सर्किल रेट का चार गुना तथा शहरी क्षेत्र में सर्किल रेट का दोगुना मुआवजा शासनादेश के तहत नियमानुसार दिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने पटेंगरा नाला से जायसवाल धर्मशाला होते हुए सुलभ शौचालय, कालीखोह व अष्टभुजा मार्ग पर मुख्य गेट तथा तीनों मंदिरों के प्रमुख मार्ग व स्थलों पर शौचालय, पार्किंग, पेयजल आदि कार्यों पर विचार-विमर्श किया। इस क्षेत्र में आने वाले प्रभावित व्यक्तियों को उनका मुआवजा उपलब्ध कराने की जानकारी दी। प्रभावित लोगों की आपत्तियों को सुनते हुए जिलाधिकारी ने प्रकरण का निराकरण किया। बैठक में अष्टभुजा, गोपालपुर, अकोढ़ी, कालीखोह के नागरिक शामिल हुए। इस दौरान एडीएम (वि.रा.) शिव प्रताप शुक्ल, सीईओ धर्मार्थ कार्य वाराणसी कृष्णभूषण मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट लालबहादुर सिंह, एसडीएम सदर आसाराम वर्मा आदि मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा / Siyaram Pandey