मीरजापुर, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में पशुओं पर क्रूरता व पशु संरक्षण से सन्दर्भित जनजागरूकता शिविर का आयोजन सोमवार को कोन ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सारीपट्टी में किया गया। अपर जनपद न्यायाधीश व डीएलएसए सचिव विनय आर्या ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। अपर जनपद न्यायाधीश विनय आर्या ने कहा कि पशु, पंक्षियों पर दया करें, यह हमारा नैतिक दायित्व है। उनको समय से दवा, इलाज, भोजन, पानी इत्यादि का ध्यान देना चाहिए। उनके साथ क्रूरता नहीं करनी चाहिए।
विनय आर्या ने कहा कि पशु जुबान से बोल नहीं सकते हैं। वे अपने दुःख को व्यक्त नहीं कर पाते, जबकि वही पशु आपकी भावनाओं को भलीभॉति समझते हैं। कभी-कभी देखा जाता है कि मनोरंजन के लिए जानवरों को मारा और नुकसान पहुंचाया जाता है। पशु-पंक्षियों पर क्रूरता कानूनी अपराध की श्रेणी में आता है और कानून में दंड का भी प्राविधान है।
पशु चिकित्सक वीओ डा. रबनेश ने कहा कि पशु पालन से दूध, गोबर, प्राप्त होता है, जो हमारे जीवन के लिए लाभकारी है। यदि किसी घायल पशुओं को देखे तो उसके इलाज के लिए तत्काल पशु चिकित्सालय में सूचना प्रेषित करें। खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार राय, जिला प्रोबेशन पकंज शर्मा ने महिला कल्याणकारी योजनाओं तथा ग्रामीण महिला स्वंय सहायता समूह के सन्दर्भ में विस्तार पूर्वक जानकारी दिए। संचालन अनुदेषिका ममता कुमारी तथा स्वागत ग्राम प्रधान शबनम ने किया।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा