
-कहा, अगस्त्य ऋषि की भूमि पर जबरन हो रहे अतिक्रमण को बंद करे सरकार
अगस्त्यमुनि, 26 मार्च (Udaipur Kiran) ।अगस्त्यमुनि में निर्माणाधीन खेल मैदान के विरोध में पंचकोटी गांव के ग्रामीणों ने महापंचायत का आयोजन कर सरकार से तत्काल प्रभाव से कार्य बंद करने की मांग की। उन्होंने कहा कि महर्षि अगस्त्य की भूमि पर हो रहे जबरन अतिक्रमण को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आखिरी समय तक आंदोलन जाराी रहेगा। ग्रामीणों ने मैदान के लिए स्वीकृत 17 करोड़ रुपये में 7 करोड़ रुपये कमीशन की भेंट चढ़ने का आरोप भी लगाया।
बुधवार को महर्षि अगस्त्य पंचकोटी संघर्ष समिति के बैनर तले खेल मैदान में अयोजित महापंचायत को संबोधित करते हुए विश्व मंगलम यज्ञ समिति के अध्यक्ष हर्षवर्धन बेंजवाल ने कहा कि यह मैदान मुनि महाराज का है, जिस पर सरकार ने कब्जा कर लिया है। अब इस पर 17 करोड़ की लागत से स्टेडियम बनाया जा रहा है, जिसमें अधिकारी और नेता पहले ही सात करोड़ रुपये कमीशन ले चुके हैं। शेखर नौटियाल ने कहा कि यह सरकार खुद को सनातनी बताती है, इसलिए अगस्त्य ऋषि की भूमि पर सरकार स्वयं अतिक्रमा कर रही है। उन्होंने सरकार से तुंरत कार्य बंद करने की मांग की।
सभा का संचालन करते हुए राजेश बेंजवाल ने कहा कि यह स्टेडियम जन भावनाओं के विपरीत है। ये एंटी स्पोर्ट्स स्टेडियम बन रहा है, खेल से इसका कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का मैदान का कार्य रुकवाने के लिए आभार भी जताया। बता दें कि खेल मैदान अगस्त्यमुनि को मिनी स्टेडियम के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस मैदान में ओलंपिक स्तर का 4 सौ मीटर लंबा सिंथेटिक ट्रैक बनाया जा रहा है। साथ ही राष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल और बास्केटबॉल कोर्ट भी तैयार किया जाना है। मैदान के विकसित होने से स्थानीय सहित अन्य खेल प्रतिभाओं के लिए रोजाना अभ्यास का मौका मिलता। लेकिन, पिछले कुछ समय से खेल मैदान का विरोध हो रहा है, जो कई लोगों के गले नहीं उतर रही है।
कहना है कि, मैदान का कार्य 40 फीसदी हो चुका है, अब विरोध का कोई औचित्य नहीं है। जबकि पूर्व में इसी मैदान के एक हिस्से पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 33 केवी विद्युत सब स्टेशन, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, रैन बसेरा, शापिंग काम्प्लेक्स व पार्किंग, नगर पंचायत भवन, युवा केंद्र, सरस विपणन केन्द्र, निर्वाचन कार्यालय, स्पोर्ट्स कार्यालय और हास्टल सहित बहुउद्देशीय मंच का निर्माण हो चुका है। इधर, महापंचायत को लेकर पुलिस द्वारा पूरे नगर क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। थानाध्यक्ष महेश रावत ने बताया कि महापंचातय शांतिपूर्ण रही।
(Udaipur Kiran) / दीप्ति
