Uttar Pradesh

नवनिर्माण के बिना पुरानी टंकी से जलापूर्ति बंद किए जाने पर ग्रामीण पानी को तरसे

बन्द की गई पुरानी टंकी
नवनिर्माण के लिए स्थल

बिजनौर, 04 नवम्बर ( हि.स.)। विकासखंड मोहम्मदपुर देवमल के ग्राम बरूकी में नई टंकी का निर्माण अभी शुरू भी नहीं हुआ और पुरानी टंकी से पेयजल आपूर्ति बंद कर दी गई। नई टंकी का निर्माण न होने एवं पुरानी टंकी को बंद करने से ग्रामीण शुद्ध पेयजल आपूर्ति को तरस रहे हैं। ग्रामीणों ने जल निगम के अधिकारियों से खराब पड़े इंडिया मार्का हैंडपंपों को भी तत्काल प्रभाव से ठीक कराने की मांग की है।

विकासखंड मोहम्मदपुर देवमल की ग्राम सभा बरूकी की आबादी लगभग बारह हजार के आसपास है। गांव में बीस वर्ष पूर्व पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था। लगभग एक वर्ष पहले टंकी की समय सीमा समाप्त होने की बात कह कर इससे पेयजल आपूर्ति बंद कर दी गई। नई टंकी का निर्माण कार्य अभी शुरू भी नहीं कराया गया है। नई टंकी का निर्माण न होने और पुरानी टंकी से पेयजल आपूर्ति बंद करने से ग्रामीण शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए तरस रहे हैं। गांव में कई इंडियामार्का हैंडपंप वर्षों से खराब पड़े हैं। जो हैंड पंप चल रहे हैं, उनका पानी दूषित होने का कारण पीने योग्य नहीं है।

पूर्व ग्राम प्रधान अब्दुल मजीद, भारतीय किसान यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष बृजेश कुमार, भारतीय किसान यूनियन के नेता चौधरी ब्रह्मपाल सिंह आदि ग्रामीणों ने बताया कि नई टंकी का निर्माण न होने और पुरानी टंकी से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति बंद किए जाने से ग्रामीण काफी परेशान हैं। इसलिए गांव में शुद्ध पेयजल व्यवस्था जिला प्रशासन को तत्काल प्रभाव से करनी चाहिए।

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

Most Popular

To Top